• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Money Laundering मामले में जैकलीन फर्नांडीज जा सकती हैं जेल, 200 करोड़ के मामले में बनाया जा सकता है आरोपी

Byadmin author

Aug 17, 2022
मुख्य आरोपी सुकेश के साथ जैकलीन।

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को गिरफ्तार कर सकता है। जांच एजेंसी आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अप्रैल में एक्ट्रेस की सात करोड़ से अधिक संपत्ति अटैच की थी।

ब्वॉयफ्रेंड है मुख्य आरोपी

ED का मानना है कि जैकलीन शुरुआत से जानती थीं कि मख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है। जैकलीन सुकेश के साथ रिलेशन में भी थीं। दोनों के कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद ईडी ने जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया। बता दें कि सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स की पत्नियों से 200 करोड़ रुपए वसूले थे।

जैकलीन की गिरफ्तारी संभव

ED ने अभी तक इस मामले की चार्जशीट अदालत में पेश नहीं की है। अदालत में सुनवाई के बाद जैकलीन की गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि, अभी उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

सुकेश ने जैकलीन को डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था

ED की पूछताछ में जैकलीन ने सुकेश के साथ रिलेशन की बात मानी थी। दावा है कि एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया कि उसने सुकेश से करोड़ों के रुपए के गिफ्ट लिए थे। सुकेश ने उसे डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…