लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी अभी से मैदान में कूद पड़ी है। जानकारी के मुताबिक पार्टी द्वारा 2019 में हारी हुई लोकसभा सीटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन सीटों के लिए अभी से रैलियां निकालने की तैयारी है।
2019 लोकसभा में हारी थीं इतनी सीटें
2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी 144 सीटों पर सफल नहीं रही थी। हालांकि, पार्टी को अच्छा खासा बहुमत मिला था। इसके बावजूद बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहती और इन 144 लोकसभा सीटों पर रैलियां करने की योजना बना रही है। इन लोकसभा सीटों में से 40 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 बड़ी रैलियां करेंगे। बची हुई सीटों पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़े नेता सभाएं करेंगे।
इस प्लान को दिया गया ये नाम
बीजेपी के इस प्लान 2024 को ‘लोकसभा प्रवास योजना फेज-2’ कहा गया है। इसमें जीती हुई सीटों पर दोबारा जीत दर्ज करने के साथ ही उन सीटों पर भी फोकस है, जहां पार्टी दूसरे या तीसरे नंबर पर रही थी। ऐसी ज्यादातर सीटें तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल,पंजाब, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु में हैं।
बंगाल पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है। दरअसल, सबसे ज्यादा सीटें पश्चिम बंगाल की हैं जिनमें बीजेपी को हार मिली थी। बंगाल के बाद दक्षिण भारतीय राज्यों में ऐसी सीटों की संख्या सबसे ज्यादा है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत नहीं मिली थी।
अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…