प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकाल की नगरी उज्जैन में नए परिसर महाकाल लोक का नंदी द्वार पहुंचकर लोकार्पण किया। पीएम मोदी वायुसने का विमान से इंदौर और फिर हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। सबसे पहले मोदी ने बाबा महाकाल की पूजा कर उनके पास बैठकर ध्यान लगाया और फिर नंदी के पास बैठकर पूजा की।
लाखों की तादाद में मौजूद रहे भक्त
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के पूजन के बाद पीएम मोदी नंदी द्वार पहुंचे। यहां उन्होंने मौजूद सैंकड़ों संतों को प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकार महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान परिसर के चारों ओर हजारों-लाखों की तादाद में भक्त, सैंकड़ों की तादाद में संत मौजूद रहे।पीएम मोदी के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरेत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
हर-हर महादेव से पीएम मोदी ने शुरू किया भाषण
पीएम मोदी ने महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अपना संबोधन दिया। संबोधन की शुरुआत उन्होंने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज महसूस कर रहा हूं, हमारी तपस्या और आस्था जब महाकाल प्रसन्न होते हैं तो उनके आशीर्वाद से ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता है। जब उनका आशीर्वाद मिलता है तो काल की भी रेखाएं मिट जाती हैं। महाकाल लोक की ये भव्यता समय की सीमा से परे आने वाली पीढ़ियों को भी अलौकिक दर्शन कराएगी। मैं इस अवसर पर राजाधिराज बाबा महाकाल के चरणों में शत-शत नमन करता हूं और देश में महाकाल के भक्तों को बधाई देता हूं।
PM @narendramodi landed in Indore, where he was welcomed by Ministers @drnarottammisra, @tulsi_silawat, former Speaker @S_MahajanLS Ji and other dignitaries. pic.twitter.com/AeSWYWTJnZ
— PMO India (@PMOIndia) October 11, 2022