• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Indian Airforce का ट्रेनिंग विमान कर्नाटक के चामराजनगर में हुआ क्रैश

Byadmin author

Jun 1, 2023
indian airforce plane crash

इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) का ट्रेनिंग विमान (Training Plane) कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश हो गया है। एयरफोर्स के ट्विटर हैंडल से इस घटना की पुष्टि की गई है। गनीमत ये रही कि प्लेन में मौजूद पायलट व ट्रेनी पायलट इजेक्शन की मदद से बाहर निकल गए और सुरक्षित है। हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।