IND VS WI Second ODI भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। माना जा रहा है कि इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा कोई बदलाव कर सकते हैं और विकेटकीपर संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं।
IND VS WI दूसरा वनडे जीतने पर भारत की निगाहें
अगर भारतीय क्रिकेट टीम आज का मैच जीतती है तो 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज से सीरीज के पहले वनडे मैच में उसे 5 विकेट से शिकस्त दी थी और इसी के साथ टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई।
IND VS WI वनडे सीरीज में बन सकता है रिकॉर्ड
IND VS WI वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर टीम इस मैच को जीत जाती है तो लगातार 13वीं बार वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अपने घर में 17 साल से वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार अपने घर में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 2006 में भारत को 4-1 से हराया था।
अन्य लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें…