• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Johny Walker : हिंदी सिनेमा के जॉनी वॉकर, जानें क्यों इस कलाकार को दिया गया था एक शराब का नाम

Byadmin author

Jul 29, 2023
johny walker actor

आज की जनरेशन जॅनी वॉकर (Johny Walker) नाम सुनकर यही सोचती है कि ये केवल एक शराब का नाम है पर हिंदी सिनेमा में एक ऐसे बेहतरीन कलाकार रहे हैं, जिन्हें उस दौर की इस सबसे लोकप्रिय शराब का नाम दे दिया गया था। हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियन में से एक जॉनी वॉकर यानी बदरुद्यीन जमालुद्यीन काजी की।

Johny Walker नाम का इतिहास

50-60 के दशक में जॉनी वॉकर हर डायरेक्टर की पसंद रहे। फिल्म में एक-दो गाने या सीन उन पर जरूर फिल्माए जाते थे। उस दौर की फिल्में उनके बिना अधूरी सी लगतीं। बदरुद्यीन काजी यानी जॉनी वॉकर इतने बेहतरीन कॉमेडियन थे कि गुरु दत्त की हर फिल्म में उनका एक रोल फिक्स होता था। उन्हें ये नाम गुरु दत्त ने ही दिया था। दरअसल, वे कॉमेडी रोल्स में शराबी की इतनी गजब एक्टिंग करते थे कि गुरु दत्त ने अपनी फेवरेट स्कॉच व्हिस्की Johny Walker के नाम पर उनका नाम रख दिया ।

कभी आईसक्रीम बेचते थे Johny Walker

फिल्मों में आने से पहले कॉमेडियन जॉनी वॉकर ने कभी आईसक्रीम भी बेची तो कभी लोगों का मनोरंजन कर पैसाभी कमाया। वे अपने पिता की मदद के लिए ऐसा करते थे। शूटिंग के दौरान उन्हें एक्ट्रेस नूरजहां से प्यार हो गया था पर दोनों के मुस्लिम होने के बावजूद परिवार वालों ने इस शादी का विरोध कियाथा। हालांकि जॉनी वॉकर ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर मस्जिद में शादी कर ली।

बॉलीवुड की ऐसी ही रोचक खबरें यहां पढ़ें….