मंगलवार 15 अगस्त को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया। इस दौरान पीएम मोदी का पहला वाक्य था ‘मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन’ । डेढ घंटे के भाषण में मोदी ने देशवासियों के लिए ‘परिवारजन’ शब्द 45 से ज्यादा बार बोला। लाल किले से 10वीं बार झंडा फहराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी और अपने और अपनी सरकार के 10 सालों का हिसाब दिया। PM ने मणिपुर हिंसा पर भी बात की।
ऐसा हो 2047 का स्वतंत्रता दिवस
PM ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि 2047 में जब देश स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण करार दिया और यह भी दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राजनीति से तीन बुराइयों- परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति की अपील भी की।
स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ने दी 3 गारंटी
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को 3 गारंटी भी दीं। पहली गारंटी के रूप में उन्होंने कहा कि 5 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। दूसरी गारंटी में उन्होंने कहा कि शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में और ज्यादा रियायतें दी जाएंगी। तीसरी बड़ी गारंटी में उन्होंने कहा कि देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर मणिपुर हिंसा का दो बार जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लोगों की जान गई। कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है।
अन्य टॉप न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..