राहुल गांधी पैंगोंग में अलग ही अंदाज में नजर आए। शनिवार को राहुल पैंगोग में बाइक राइडर लुक में दिखे। वे लद्दाख से पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने ये ट्रिप अपने पिता राजीव गांधी की 79वीं जन्मतिथि (20 अगस्त) के मौके पर की। राहुल गांधी ने पैंगोंग में ली गई रास्ते की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने लिखा- ‘पैंगोंग त्सो जाने के रास्ते में। मेरे पिता कहते थे, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है।’
राहुल गांधी पैंगोंग में : बाइक राइडिंग का सपना हुआ पूरा
राहुल गांधी पैंगोंग में बाइक राइडिंग से पहले ही अपने शौक के बारे में बता चुके थे। जून में करोल बाग में एक कार्यक्रम दौरान उन्होंने कहा था कि वे बाइक से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की यात्रा करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान बताया था कि उनके पास KTM 90 बाइक है, लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें बाइक चलाने की इजाजत नहीं देते थे। आखिरकार राहुल गांधी ने पैंगोंग में बाइक चलाकर अपना सपना पूरा किया।
राहुल गांधी पैंगोंग में स्थानीय लोगों से मिले
राहुल गांधी पैंगोंग दौरे पर कई स्थानीय लोगों से भी मिले। राहुल ने दौरे के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने लेह में फुटबॉल मैच भी देखा। राहुल शुक्रवार को कारगिल मेमोरियल भी गए थे।
Upwards and onwards – Unstoppable!#RahulGandhi 🔥🇮🇳 pic.twitter.com/2Rurz371r6
— NSUI (@nsui) August 19, 2023
यह भी देखें : Rahul Gandhi in America : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की भविष्यवाणी
अब 25 अगस्त तक लद्याख में रहेंगे राहुल
राहुल गांधी 17 अगस्त को दो दिन के दौरे पर लद्दाख रवाना हुए थे। वे सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1 बजे लद्याख पहुंचे। लद्दाख में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल का स्वागत किया। अब राहुल गांधी का लद्याख दौरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि राहुल गांधी लद्दाख और कारगिल के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे हैं। एनएसयूआई ने भी राहुल गांधी के पैंगोंग दौरे की तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
अन्य टॉप न्यूज के लिए यहां क्लिक करें…