मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी ने मप्र चुनाव 2023 को लेकर चार राज्यों- गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के बीजेपी विधायकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसे लेकर शनिवार को भोपाल में विधायकों का ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया, उन्हें खास दिशा निर्देश दिए गए कि क्या करना है और क्या नहीं।
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर विधायकों की ड्यूटी
भोपाल में ट्रेनिंग के बाद ये विधायक मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। 20 अगस्त से 27 अगस्त तक 7 दिन का इनका दौरा होगा जिसमें ये स्थानीय कार्यकर्ता, नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही समाज के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। इस दाैरे के आधार पर विधायक विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट बनाकर टॉप लेवल को सौंपेंगे।
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हुई ट्रेनिंग
भोपाल के एक निजी रिसॉर्ट में बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने विधायकों को इसके लिए ट्रेनिंग दी है।