• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Jio Air Fibre: गणेश चतुर्थी पर जियो लॉन्च करेगा बिना तार वाला सबसे तेज ब्रॉडबेंड ‘जियो एयर फाइबर’ , जानें इसके बारे में

ByNewsHindustan24x7 Team

Aug 28, 2023
jio air fibre

अगर आपके क्षेत्र में किसी भी तरह की ब्रॉडबैंड लाइन नहीं पहुंचे पा रही है तो आपके लिए खुशखबरी है। 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर रिलायंस इंडस्ट्री ‘जियो एयर फाइबर’ (JIO AIR FIBRE)लॉन्च करने जा रही है। यानी अब बिना वायर के सुपर फास्ट ब्रॉडबैंड इंटरनेट का आप मजा ले सकेंगे।

क्या है ‘जियो एयर फाइबर’ (JIO AIR FIBRE)?

जियो एयर फाइबर जियो के अन्य हॉटस्पॉट की तरह ही होगा लेकिन यह 5G नेटवर्क पर चलेगा। इसका सीधा मतलब है कि आपको घर पर बिना किसी वायर के 5जी इंटरनेट की स्पीड मिलेगी। रिलायंस ने जियो एयर फाइबर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो इसके पिछले वाई फाई हॉट स्पॉट डिवाइस से काफी बड़ा है।

कितनी होगी जियो एयर फाइबर की स्पीड?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक जियो एयर फाइबर डिवाइस चालू करते ही WiFI हॉटस्पॉट बन जाएगा और इससे यूजर्स 1Gbps यानी 1024 एमबीपीएस तक की स्पीड ले सकेंगे। ये स्पीड घरों पर मिलने वाले औसत ब्रॉडबैंड इंटरनेट से भी कई ज्यादा है। बता दें कि जियो एयरफाइबर को रिलायंस ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में AGM पेश किया था। इसके बाद से ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा था।

जियो एयर फाइबर मार्केट में देगा टक्कर

जियो अपने एयरफाइबर प्लान से मार्केट में बड़ा धमाका करने वाला है। इसका सीधा कारण है इसकी स्पीड। ये फिजिकल फाइबर कनेक्शन की तुलना में दस गुना तेज है। इसके साथ ही रिलायंस मार्केट को देखते हुए अन्य कंपनियों के मुकाबले इसे कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी एक दिन में डेढ़ लाख तक कनेक्शन देने का टारगेट लेकर चल रही है।

इंश्योरेंस सेक्टर में जियो की एंट्री

कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एयर फाइबर के लॉन्च के साथ एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी। कंपनी जनरल, लाइफ व हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आने वाली है।

अन्य टॉप न्यूज यहां पढ़ें…