• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Parliament News : पुरानी संसद में आखिरी दिन ये बोले मोदी, इंदिरा-नेहरु की भी तारीफ की

Byadmin author

Sep 18, 2023
pm modi parliament news special session

सोमवार को पुरानी संसद में संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन रहा। इसके बाद गणेश चतुर्थी के पहले दिन यानी मंगलवार 19 सितंबर से संसद की कार्यवाही नई पार्लियामेंट बिल्डिंग से शुरू होगी। पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन में 50 मिनट की आखिरी स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने देश की संसद में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय से लेकर दिग्गज नेताओं को याद किया। पीएम ने अपने भाषण के दौरान इंदिरा व राजीव गांधी और जवाहर लाल नेहरु का भी जिक्र किया।

old parliament building

Parliament News : पुरानी संसद के आखिरी दिन पीएम ने कही ये बातें

पीएम ने पुरानी संसद के आखिरी दिन पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद करते हुए कहा कि ये वो सदन है जहां पंडित जवाहर लाल नेहरू का स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट की गूंज हम सबको प्रेरित करती है। उन्होंने इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का आंदोलन भी इसी सदन ने देखा था। पीएम ने आगे ऐतिहासिक निर्णयों का भी जिक्र करते हुए कहा कि सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को भी हटते देखा है। जीएसटी, वन रैंक वन पेंशन,वन नेशन वन टैक्स, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन की देन है।

new parliament

Parliament News : कबतक चलेगा संसद का विशेष सत्र

बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का स्पेशन सेशन यानी विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र की पहला दिन पुरानी संसद को समर्पित किया गया, वहीं अब नई संसद में पांच बैठकें होंगी। इस दौरान चार बड़े बिल पेश होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए ने भी एक लिस्ट तैयार कर सरकार से सवाल पूछने की तैयारी की है। मोदी सरकार को घेरने के लिए देश की 24 पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं।

[tp_widget][/tp_widget]

 

यह भी पढ़ें :

Pm Modi’s Birthday : इतने वर्ष के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा ‘हैप्पी बर्थडे मोदी जी’

अन्य टॉप न्यूज यहां पढ़ें….