भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 सितम्बर रविवारको को खण्डवा जिले के दौरे पर होंगे. वे यहां खालवा में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहनयादव राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होकर विदेश से पढ़ाई पूरी कर लौटे विद्यार्थियों और उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. इस अवसर पर जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह भी उपस्थित होंगे.
इनका भी होगा सम्मान
गौरतलब है कि राज्य सरकार की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 70 विद्यार्थी विदेश अध्ययन के लिए चयनित हुए हैं इन विद्यार्थियों में से 5 विद्यार्थियों का खालवा समारोह में सम्मान किया जाएगा. इसमें भोपाल जिले के सौरभ सिं और इन्दौर जिले के लोकेश पड्गिल का भी सम्मान किया जायेगा. ये दोनों विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई पूरी कर वापस आ चुके हैं. सौरभ सिंह ने बिजनेस ऑफ होटल मैनेजमेंट स्कूल, स्विट्जरलैण्ड से एमबीए ग्लोबल मार्केटिंग का एक वर्षीय कोर्स पूरा कर लिया है. वहीं लोकेश पड्गिल ने यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाईड, ग्लासगो, यूनाईटेड किंगडम (यूके) से एमएससी मार्केंटिंग का एक वर्षीय कोर्स किया है
केबीसी में 50 लाख जीतने वाले बंटी वाडिवा भी होंगे सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैतूल जिले के असाड़ी गांव के जनजातीय युवक बंटी वाड़िवा का भी विशेष रूप से सम्मान करेंगे. 27 साल के बंटी वाड़िवा ने केबीसी-16 में अपनी कुशाग्र बुद्धि से कई सवालों के सही जवाब दिए और 50 लाख रु जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है.