• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम, धीरेंद्र शास्त्री बोले- इसलिए कहता हूं हिंदू राष्ट्र चाहिए : Bageshwar dham on Bangladeshi Hindu

ByNewsHindustan24x7 Team

Aug 10, 2024
Bageshwar dham sarkar video bangladeshi hindus

भोपाल. बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश की स्थिति और वहां हिंदुओं के संहार पर चिंता जताई है. न्यूजीलैंड कथा के लिए गए धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बताते हुए एक के बाद एक वीडियो पोस्ट किए. वहीं  भारत लौटने के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने पेज पर एक और वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा- ​​​​​​’​बांग्लादेश से जो खबरें आ रही है कि हिंदुओं के मंदिरों में आक्रमण हो रहे हैं. भयंकर स्थिति है, मंदिरों को और लोगों को आग लगाई जा रही है. इससे हमारा मन बेहद दुखी है. भारत सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है और बड़ी संख्या में हिंदू भारत आना शुरू हो गए हैं. इसके लिए धन्यवाद लेकिन, हमारी प्रार्थना है भारत सरकार बांग्लादेश में फंसे सभी हिंदुओं के लिए द्वार खोले और कुछ विशेष व्यवस्था करे.

इसलिए कहते हैं हिंदू राष्ट्र चाहिए

धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने वीडियो में कहा, बांग्लादेश के हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. ऐसे में वे कहां जाएंगे? भारत ही आकर शरण ले लेंगे. लेकिन कल अगर यही परिस्थिति भारत में उठेगी तो भारत का हिंदू कहां जाएगा? हिंद महासागर? या फिर हिमालय?  लोग आरोप लगाते हैं कि हम हिंदू मुसलमान करते हैं लेकिन सच तो ये है कि हमने भारत के हिंदुओं को जगाने की कोशिश की तो आपने हमारा विरोध किया. हमार हिंदुओं से ही सवाल है कि अगर बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में ही निर्मित हो गई तो आप कहां जाएंगे? इसलिए हम कहते हैं हिंदू राष्ट्र चाहिए. कम से कम एक देश तो होगा हिंदुओं के लिए . जो बांग्लादेश का हाल है, वो भारत में न हो, इसलिए जागो हिंदू जागो, भागो मत.’

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश ट्रेंड पर, गाजा राफा वाली गैंग गायब

बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, हर दिन हजारों की तादाद में हिंदू माताओं-बहनों से दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स भी चिंतित हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हिंसा अब हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में तब्दील हो चुकी है और उन्हें चुन चुनकर मारा जा रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भारत के तथाकथित बुद्धिजीवियों, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, बॉलीवुड गैंग और खुद को सेक्युलर बताने वालों को निशाने पर ले रहे हैं. सवाल ये उठाए जा रहे हैं कि गाजा राफा में मुस्लिमों की मौत पर आंसू बहानें वालों के मुंह से अब एक शब्द भी बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए क्यों नहीं निकल रहा?