ट्विटर पर एक कार क्रैश का भयानक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियाे में कार इतनी तेजी से टोल नाके के डिवाइडर से टकराती है कि विस्फोट से आग का गोला बन जाती है। बताया जा रहा है कि इस दौरान कार की रफ्तार 220किमी/प्रतिघंटा थी। इस वीडियो को ट्विटर पर @explosionvidz नाम के पेज से शेयर किया गया जिसे 8 लाख 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…
https://twitter.com/explosionvidz/status/1663951702415003653