• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Cyrus Mistry Death Case : हांगकांग से आई जांच टीम, क्या मर्सिडीज की चिप खोलेगी हादसे के राज?

Byadmin author

Sep 13, 2022
इस कार में सवार थे साइरस मिस्त्री।

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। लेकिन इस सड़क हादसे की जांच के लिए अब हांगकांग से एक विशेष टीम बुलाई गई है। माना जा रहा है कि ये जांच टीम हादसे का पूरा सच सामने ला सकती है।

क्या करेगी जांच टीम ?

दरअसल, 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें उनकी मौत हो गई थी। जिस कार में वे सवार थे वो कार मर्सिडीज बेंज की थी। अब इसी कार की जांच के लिए हॉन्गकॉन्ग से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों की एक विशेष टीम मुंबई पहुंच चुकी है। यह टीम कार से डेटा चिप रिकवर करने के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी

कैसे हुआ था हादसा?

Cyrus Mistry अपने तीन साथियों के साथ मर्सिडीज GLC 220 कार से जा रहे थे। पुलिस को प्राप्त पहली रिपोर्ट में कंपनी की ओर से कहा गया कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सेकेंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे। इसके बावजूद कार पालघर के पास डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं। अब हांगकांग से आई टीम इस मामले की हर एंगल से जांच करेगी।