• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Haryana Danga : हरियाणा हिंसा में 4 लोगों की मौत, कई जिलों में इंटरनेट बंद- परीक्षाएं रोकीं

Byadmin author

Aug 1, 2023
haryana danga news mewat

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा में पथराव के बाद हालात बिगड़ गए हैं। नूंह में दंगा (Haryana Danga) भड़कने से एहतियातन दो दिन का कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है और स्थिति और न बिगड़ने इसके लिए पैरामिलिट्री के सैंकड़ों जवान तैनात कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी के कई वीडियो सामने आ रहे हैं और मेवात हरियाणा #MiniPakistan नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

इन इलाकों में इंटरनेट बंद

स्थिति और न बिगड़े और हालात को काबू में रखा जा सके इसके लिए नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां के ज्यादातर इलाकों में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।

स्कूल परीक्षाएं रोकी गईं

बिगड़ते हुए हालात के मद्देनजर नूंह में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। यहां 1 और 2 अगस्त को परीक्षाएं  होनी थीं। इसी बीच अमन व शांति की बहाली के लिए एक सर्वधर्म सभा भी बुलाई गई है।

अन्य लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें…