हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा में पथराव के बाद हालात बिगड़ गए हैं। नूंह में दंगा (Haryana Danga) भड़कने से एहतियातन दो दिन का कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है और स्थिति और न बिगड़ने इसके लिए पैरामिलिट्री के सैंकड़ों जवान तैनात कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी के कई वीडियो सामने आ रहे हैं और मेवात हरियाणा #MiniPakistan नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
#HindusUnderAttack
मिनी पाकिस्तान #मेवात
हिन्दुओं पर भारी पथराव किया गया उनकी गाड़ियां जलाई गयीं….. पीटा गया…. pic.twitter.com/OMVhCeRu73— Dr.Rishi (@Rishi26189028) July 31, 2023
इन इलाकों में इंटरनेट बंद
स्थिति और न बिगड़े और हालात को काबू में रखा जा सके इसके लिए नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां के ज्यादातर इलाकों में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।
स्कूल परीक्षाएं रोकी गईं
बिगड़ते हुए हालात के मद्देनजर नूंह में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। यहां 1 और 2 अगस्त को परीक्षाएं होनी थीं। इसी बीच अमन व शांति की बहाली के लिए एक सर्वधर्म सभा भी बुलाई गई है।