Asia Cup 2022 में आज भारत और श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में टीम इंडिया को पिछले मैच में की गई अपनी गलतियों से खासा बचने की जरूरत है। Team India को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली हार से काफी कुछ सीखने मिला है। ऐसे में टीम को कुछ गलतियों को दोहराने से खासा बचना होगा।
कैच ड्रॉप की गुंजाइश नहीं
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप ने 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच ड्राॅप कर दिया था। इसे मैच का टर्निंग प्वाइंट माना गया। भारतीय खिलाड़ियों की ग्राउंड फील्डिंग भी उतनी शानदार नहीं दिखी। नतीजा ये रहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जीवनदान के साथ कई एक्स्ट्रा रन मिले।
खेलनी होगी संतुलित पारी
टीम इंडिया ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा स्कोर बनाने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की। हालांकि, इस कोशिश में टीम का टॉप ऑर्डर जल्दी धराशाई भी हो गया। रोहित-राहुल ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की लेकिन उसके बाद भी बड़ी शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने भी चौके के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन वह भी अटैक करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। ऋषभ पंत, दीपक हड्डा और हार्दिक पंड्या ने भी बड़ा शॉट मारने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया।
गेंदबाजी सबसे अहम
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हो रहे थे। इसके बावजूद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में दीपक हुड्डा का इस्तेमाल नहीं किया। श्रीलंका के खिलाफ इस गलती को दोहराने से बचना होगा।
IND VS SL Asia Cup 2022 प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।
IND VS SL Asia Cup 2022 मैच टाइमिंग
भारत और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मैच दुबई इंटनरेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और मोबाइल व लैपटॉप पर हॉटस्टार में देख सकते हैं।