जबलपुर : जिले में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस साल अबतक डेंगू के 325 नए मामले सामने आ चुके हैं, जो पिछले साल से दोगुना हैं. वहीं जबलपुर में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या भी 95 हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. बात करें पिछले साल की तो पिछले साल डेंगू के मरीजों को आंकड़ा 188 था, वहीं अबतक 325 मामले मिलने से स्वास्थ विभाग भी अलर्ट पर हैं.
ठंड के मौसम में कम होगा मच्छरों का प्रकोप
बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर मलेरिया विभाग के डॉक्टर राकेश पहाड़िया ने कहा, ” बरसात के खत्म होने तक डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग का टाइम होता है और इसी दौरान ये मच्छर ज्यादा पनपते हैं. इस कारण डेंगू, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ने लगता है. इस बार अत्यधिक बारिश हुई है इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है. सितंबर के बाद ठंड के सीजन में डेंगू के मामले खत्म होने लगते हैं.
- तेज बुखार
- तेज सिरदर्द
- तेज बदनदर्द
- उल्टी
- मसल्स और जोड़ों में दर्द
- पेट में गंभीर दर्द
- अत्यधिक थकान और बेचैनी
आमतौर पर लोगों में डेंगू के हल्के लक्षण ही दिखाई देते हैं या कई बार लक्षण ही नहीं दिखते. ज्यादातर लोग लगभग एक हफ्ते के बाद ठीक होने लग जाते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में डेंगू गंभीर हो सकता है और जान के लिए खतरा भी बन सकता है.
यह भी पढ़ें :