पूरा देश भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहा है। श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा वृंदावन से लेकर देश के कोने-कोने तक में जन्माष्टमी की धूम है। कृष्ण मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। लोग नाच-गाकर अपने आराध्य के जन्मदिन की खुशी मना रहे हैं। इसी बीच वृंदावन से भी ताजा तस्वीरें सामने आ रही हैं। आइए इस आर्टिकल में करें जन्माष्टमी पर वृंदावन दर्शन (Janmashtami vrindavan darshan)।
[tp_hotels_selections_discount_shortcodes type_selections=”popularity” city=”25884″ number_results=”2″]
Janmashtami vrindavan darshan : इस साल दो दिन जन्माष्टमी
बुधवार रात से देश के कई शहरों में जन्माष्टमी की शुरुआत हुई। रात 12 बजते ही मंदिरों में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई। लेकिन देश के कई बड़े मंदिरों में गुरुवार 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इसमें में वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर, मथुरा का कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर शामिल हैं। आगे फोटोज में करें जन्माष्टमी पर वृंदावन दर्शन Janmashtami vrindavan darshan।
Janmashtami Darshan : यहां पहुंच रही कृष्ण भक्तों की भारी भीड़
गुजरात के राजकोट में जन्माष्टमी का मेला दो दिन पहले ही शुरू हो गया था। वहीं द्वारकाधीश मंदिर से कृष्ण भक्तों ने भव्य झांकी निकाली। देशभर में स्थित इस्कॉन मंदिरों में रात से पूजा व भजन का दौर शुरू हो गया। वहीं, उज्जैन के सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी बुधवार रात को मनाई गई। इस दौरान भगवान के बाल रूप का नींबू और भुट्टे से शृंगार किया गया।