अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया। इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने कई बार स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका अभिवादन किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में सभी सदस्यों को अंग्रेजी में संबोधित किया। PM मोदी ने भाषण की शुरुआत संसद को धन्यवाद देते हुए की ।
भारत-अमेरिका का रिश्ता AI की तरह : पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका का रिश्ता AI की तरह की तरह है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं बल्कि अमेरिका और इंडिया है। पीएम के भाषण से अमेरिकी सांसद इतने प्रभावित रहे कि उन्हें संसद में 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र। पीएम ने कहा कि हमारे यहां सैंकड़ों पार्टियां हैं, 22 ऑफिशियल लैंग्वेज हैं और तरह-तरह की विविधता है पर हम सभी एक आवाज में बोलते हैं।
15 standing ovations to PM Modi in the US Congress…the historical moments of unprecedented respect and admiration for him! pic.twitter.com/cicDHW6Uxn
— BJP (@BJP4India) June 23, 2023