धर्म डेस्क : न्याय के देवता शनिदेव नवंबर महीने में मार्गी होने जा रहे हैं. शनि की वक्र गति या फिर मार्गी होना हर व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालता है. शनि क्योंकि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलते हैं, ऐसे में इनका प्रभाव सभी जातकों पर सबसे लंबे समय तक रहता है. ज्योतिष के अनुसार दिवाली के बाद 15 नवंबर 2024 को शनि कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. शनिदेव के मार्गी होने यानी सीधी चाल चलने से यूं तो सभी राशियां प्रभावित होंगी पर 4 राशियों की किस्मत चमक सकती है. खासतौर पर धन के मामले में इन राशियों को जमकर फायदा होगा.
वृषभ राशिफल नवंबर 2024
(Vrashabh Rashifal Nov 2024)
शनि के मार्गी होने से दिवाली बाद वृषभ राशि के लोगों को अच्छे बदलाव देखने मिलेंगे. शनि के मार्गी होने से वृषभ राशि के जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. खासतौर पर जॉब या कारोबार के मामले में तरक्की और धन आगमन की प्रबल संभावना रहेगी.
मिथुन राशिफल नवंबर 2024
(Mithun Rashifal Nov 2024)
मिथुन राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होना लाभदायक साबित होगा. मिथुन राशि के जातकों को 15 नवंबर के बाद से विशेष तौर पर व्यापारिक क्षेत्र में सफलताएं मिलेगी और आर्थिक लाभ होगा. साथ ही जीवन में सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा.
कुंभ राशिफल नवंबर 2024
(Kumbh Rashifal Nov 2024)
शनि की मार्गी चाल कुंभ राशि के लोगों को भी खासा प्रभावित करेगी. कुंभ राशि के जातकों के जीवन में चल रहे कष्टों अपने आप खत्म हो जाएंगे, बेवजह के खर्चों पर लगाम लगेगा और धन की आवक भी बढ़ेगी. धन संचय होने से कई समस्याएं दूर होंगी और भाग्य का साथ मिलेगा.
मीन राशिफल नवंबर 2024
(Meen Rashifal Nov 2024)
मार्गी शनि मीन राशि के जातकों के लिए भी अच्छा समय लेकर आ रहे हैं. इस राशि के वो जातक, जो नया काम शुरू करना चाहते है, वो इस समयकाल में कर सकते है. शनि के अच्छे प्रभावों से मीन जातकों को नौकरी और कारोबार में तरक्की मिलेगी. साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
नोट – यहां दी गई जानकारी ज्योतिष गणनाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. ग्रहों की चाल व राशिफल के मुताबिक बताए गए प्रभाव जातक की जन्म कुंडली पर निर्भर करते हैं. Newshindustan24x7 इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.