कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava) की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। बुधवार देर रात बार-बार दौरे पड़ने पर डॉक्टर्स ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया। सीटी स्कैन में पता चला कि दिमाग के एक हिस्से में सूजन है और सूजन वाली जगह पर पानी है।
अब दुआओं का सहारा
राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके दिमाग में सूजन के चलते स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। परिवार के लोग और कई रिश्तेदार दिल्ली AIIMS पहुंच गए हैं। राजू श्रीवास्तव को अब दवा से ज्यादा दुआओं की जरूरत है। उनके लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराया जा रहा है।
सुनील पाल ने रोते हुए कही ये बात
राजू श्रीवास्तव के साथी और हास्य कलाकार सुनील पाल ने रोते हुए वीडियो जारी किया। इसमें कहा,” राजू के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है। बेहद क्रिटिकल कंडीशन बनी हुई है। डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें”
एंटरटेनमेंट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें..