तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) ने सनातन धर्म (Sanatan dharm) को खत्म करने को लेकर दिए बयान के बाद एक फिर वही बात दोहरा दी। इसके बाद से ही पूरे देश में स्टालिन के बयान को लेकर आक्रोश है। रविवार शाम को उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में पत्रकारों से कहा कि वह सनातन धर्म को खत्म करने वाले अपने बयान पर कायम है। स्टालिन का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
सनातन धर्म (Sanatan dharm) को बताया डेंगू-मलेरिया की तरह एक बीमारी
तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि ने शनिवार को चेन्नई के एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में शिरकत थी। यहां भाषण देते हुए उनहोंने कहा कि सनातन धर्म की डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह एक बीमारी है। स्टालिन ने आगे कहा कि इसे खत्म करना बेहद जरूरी हो गया है। इस विवादित बयान पर चेन्नई में जब पत्रकारों ने उदयनिधि से सवाल किए तो उन्होंने फिर कहा-‘मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। ये बात मैं लगातार कहता रहूंगा। कुछ लोग बचकाना व्यवहार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने नरसंहार की बता कही है।
सनातन धर्म (Sanatan dharm) वाले बयान पर फूटा लोगों का गुस्सा
उदयनिधि स्टालिन के इस विवादित बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर गुस्सा फूटा है। एक यूजर ने लिखा, सनातन धर्म (Sanatan dharm) का खत्म करने बात करने वाला स्टालिन अब खुद खत्म हो जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा, क्या अब भी कांग्रेस और उसका INDI अलायंस उदयनिधि का साथ देगा? साथ दिया तो वे भी सनातन विरोधी माने जाएंगे। तीसरे यूजर ने लिखा, एक विशेष धर्म को खुश करने के लिए ये पूरे भारत के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। स्टालिन को छोड़ा नहीं जाएगा।
उदयनिधि स्टैलिन द्वारा सनातन धर्म के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे बयान की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।
मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी क्या इस ज़हरीले बयान से सहमत हैं?
I.N.D.I.A alliance के बाक़ी नेता अगर स्टेलिन के बयान से आहत नहीं हुए हैं तो क्या यह मान लेना चाहिए कि वो… pic.twitter.com/9SUqNiR4iz
— Manjinder Singh Sirsa (मोदी का परिवार) (@mssirsa) September 3, 2023
उदयनिधि ने कहा- मेरे खिलाफ केस दर्ज करो, तैयार हूं
सनातन धर्म (Sanatan dharm) पर विवादित बयान देने के बाद उदयनिधि स्टालिन को पूरे देशभर से आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। एक वकील ने दिल्ली पुलिस में स्टालिन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस पर स्टालिन ने कहा कि अगर उनके बयान को लेकर कोई केस दर्ज किया जाता है तो वह इसके लिए तैयार हैं। उदयनिधि ने आगे कहा, सनातन क्या है? सनातन का अर्थ है कुछ भी बदला नहीं जाना चाहिए और सभी स्थायी हैं। लेकिन द्रविड़ मॉडल बदलाव की मांग करता है और सभी को समान होना चाहिए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा,एक ईसाई खुलेआम #UdhayanidhiStalin सनातन धर्म (हिंदुओं) का समूल नाश करने की बात कर रहा है और l.N.D.I.A. गठबंधन के नेता खामोश हैं। कल्पना कीजिए किसी हिंदू नेता ने किसी और मजहब को लेकर ऐसा बयान दिया होता तो अब तक देश ने क्या क्या हो रहा होता। pic.twitter.com/8RwvYSohe3
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) September 3, 2023