• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Shraddha Murder Case : अब नार्को टेस्ट में आफताब से पूछे जाएंगे ये सवाल

Byadmin author

Nov 19, 2022

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। आफताब हर दिन कुछ नया बताकर पुलिस की जांच को गलत दिशा में ले जा रहा है। ऐसे में अब नार्को टेसट की मदद से पूर सच सामने लाने की कोशिश की जाएगी।

मिल चुकी है नार्को टेस्ट की अनुमति

दिल्ली पुलिस को साकेत कोर्ट से आफताब के नार्को टेस्ट (Narco Test) की अनुमति मिल चुकी है। पुलिस नार्को टेस्ट के जरिए आफताब से ये बातें उगलवाना चाहेगी, जिससे जांच को सही दिशा मिलेगी।

  • 1. श्रद्धा का मर्डर क्यों किया?
  • श्रद्धा का मर्डर कैसे किया?
  • किस हथियार से श्रद्धा को मारा?
  • श्रद्धा का सिर कहां फेंका?
  • हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?

क्या है नार्को टेस्ट?

बता दें कि नार्को टेस्ट में अपराधी से सच उगलवाने के लिए सोडियम पेंटोथल को इंजेक्शन दिया जाता है। सोडियम पेंटोथल को ट्रूथ ड्रग भी कहा जाता है, जिससे व्यक्ति चेतना की ऐसी अवस्था में पहुंच जाता है कि सवालों का जवाब बिना तोड़े-मरोड़े देता है क्याेंकि इस दौरान दिमाग में ज्यादा सोचने या कहानी बनाने की शक्ति नहीं रहती।

अन्य टॉप न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…