ट्विटर के मालिक बनने के बाद से एलन मस्क हर तरीके से उसे बदलने में लगे हुए हैं। अब तो मस्क ने ट्विटर का नाम ही बदल डाला। ट्विटर का नया नाम अब ‘X’ हो गया है। कंपनी के ओनर एलन Twitter.com को एक्स डॉट कॉम से जोड़ दिया है। यानी x.com सर्च करते ही आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होकर पहुंच जाएंगे।
मस्क ने उड़ाई ट्विटर की चिड़िया
नाम बदलने के साथ एलन मस्क ने ट्विटर की चिड़िया को भी उड़ा दिया है। यानी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट़्विटर की नीली चिड़िया की जगह अब ‘X’ का लोगो नजर आएगा। मस्क ने खुद अपनी प्रोफाइल पिक भी बदलकर ‘X’ कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए नजर आ रहा है।
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023