• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Weather Update : मॉनसून ने जाते-जाते दिखाया रौद्र रूप, देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश

Byadmin author

Sep 15, 2023
weather update today

अगस्त में थमने के बाद मॉनसून अपनी आखिरी पारी में जबर्दस्त रन बटोर रहा है। पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। खासतौर पर मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। वहीं शुक्रवार को मानूसन ने जाते-जाते अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई।

Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD Weather Update) के मुताबिक मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर आदि जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। भोपाल में तकरीबन 4 दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है, वहीं शुक्रवार को यहां भारी बारिश दर्ज की गई।

Weather Update : आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के वेदर अपडेट (Weather Update) के मुताबिक मध्यप्रदेश में 18-19 सितंबर तक और उत्तरप्रदेश में 17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, इस बारिश के बाद इन राज्यों में एक और नया सिस्टम एक्टिव होगा जो 24 सितंबर तक बारिश कराएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि अगस्त में जो सूखे के हालात देश के ज्यादातर राज्यों में बन रहे थे, अब उससे राहत मिल सकती है। यानी मॉनसून सामान्य बारिश के आंकड़े के करीब पहुंच सकता है।

बिजनौर में नदी में फंसी बस

शुक्रवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश से नदी नाले फिर उफान पर आ गए हैं। वहीं बिजनौर में नेपाल से आ रही फ्रेंडशिप बस कोटावाली नदी के पानी में फंस गई। मंडावली इलाके में  नदी का पानी उफान पर था और 53 यात्रियों के साथ बस ड्राइवर ने इसे पार करने की कोशिश की तभी हादसा हो गया। सभी को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला गया।

अन्य टॉप न्यूज यहां पढ़ें