Worldcup final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज कर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत कड़ी मशक्कत के बाद ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दे पाया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। इसी के साथ विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया ने 33.31 करोड़ रु की इनाम राशि जीत ली है।
Worldcup Final 2023 : वर्ल्ड कप में थी इतनी इनाम राशि
वर्ल्ड कप जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 मिलियन डॉलर यानी 33.31 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली, जबकि फाइनल हारने वाली भारतीय टीम को 16.65 करोड़ रुपए (2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिले। इसी प्रकार सेमीफाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीम को 6.66 करोड़ रुपए (800,000 अमेरिकी डॉलर) मिले हैं।
Worldcup Final 2023 : लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को इतनी राशि मिली
पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका,और नीदरलैंड जैसी टीम जो लीग स्टेज से बाहर हुई थीं, ऐसे हर टीम को 83.29 लाख रुपए मिले। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीम को हर जीत पर करीब 33 लाख रुपए अतिरिक्त मिले हैं।
[tp_widget][/tp_widget]
अन्य टॉप न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…