अक्सर विवादों में रहने वाली फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो एक बार फिर मुश्किल में पड़ गई है। इस बार कंपनी के एक विज्ञापन पर बाबा महाकाल का नाम लेने पर बवाल हो गया है। जोमैटो के इस विज्ञापन में एक्टर रितिक रोशन महाकाल का नाम लेते नजर आ रहे हैं।
क्या है Zomato का विवादित विज्ञापन?
विवादित विज्ञापन में रितिक कह रहे हैं –थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। उनका कहना है की महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। नॉन वेज डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो को महाकाल के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगें।
दूसरा समुदाय अबतक कंपनी फूंक देता
पुजारियों ने आगे कहा कि कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है। ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को अच्छी तरह सोचना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। हिंदू समाज बहुत सहनशील है, वह कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो अबतक ऐसी कंपनी में आग लगा देता।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…