• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Damoh Hijab Mamla : दमोह में हिंदू स्कूली छात्राओं को हिजाब में दिखाने का मामला, सीएम शिवराज एक्शन मोड में

Byadmin author

Jun 1, 2023
damoh hijab controversy

दमोह के गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल के एक पोस्टर से पूरे मध्यप्रदेश में बवाल मचा हुआ है। वायरल पोस्टर में स्कूल की हिंदू टॉपर्स को हिजाब में दिखाया गया, मामला गरमाता देख प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक्शन मोड में आ गए।

क्या है दमोह हिजाब मामला?

दरअसल, दमोह के गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल (Ganga Jamna School Damoh) में कथित तौर पर हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया है। वायरल पोस्ट पर कई हिंदू संगठनों की नाराजगी देखते हुए सीएम शिवराज ने दमोह कलेक्टर को मामले की जांच के आदेश दिए। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जांच के आदेश दिए।

दमोह में भी केरला स्टोरी?

बता दें कि फिल्म केरला स्टोरी (The Kerala Story) की तरह दमोह की हिंदू टॉपर छात्राओं को बुर्के में दिखाने से विवाद खड़ा हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच में कहा कि लड़कियों के परिवारवालों ने कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन हिंदू संगठन इससे संतुष्ट नहीं है, जिसके बाद कलेक्टर ने एक बार फिर जांच समिति बनाई है। वीडियो में देखें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने क्या कहा…