• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Bargi Dam News : जबलपुर के बरगी डैम के पांच गेट खुलने से बढ़ा नर्मदा का जलस्तर, निचले इलाकों में अलर्ट

Byadmin author

Jul 20, 2023
bargi dam gate open

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी बांध (Bargi Dam Jabalpur) के पांच गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते 19 जुलाई को बांध के 21 में से 5 गेट खोलने का फैसला लिया गया।

इस वजह से खोले गए बरगी डैम के गेट

बरगी डैम के एक्सक्यूटिव इंजीनियर एके.सूरे ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह Bargi Dam का वॉटर लेवल 418.45 मीटर तक पहुंच गया और बांध मैन्युल व पानी की आवक को देखते हुए शाम 6 बजे इसके पांच गेट 0.8 मीटर तक खोल दिए गए.

घाटों पर तेजी से बढ़ रहा वॉटर लेवल

बांध के पांच गेट खोले जाने से नर्मदा नदी में 18717 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है। बांध प्रबंधन और राज्य शासन ने नर्मदा से लगे निचले व तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। शाम को बांध के गेट खोले जाने के बाद रात में ग्वारीघाट, तिलवारा घाट व भेड़ाघाट में 4 से 5 फीट तक जलस्तर बढ़ गया है। देखें वीडियो…

यह भी देखें : जोरदार बारिश के बाद खुले बरगी डैम के 13 गेट..देखें वीडियो…

अन्य लेटेस्ट न्यूज यहां पढ़ें….