मिजोरम में बुधवार को रेलवे ब्रिज (Mizoram Railway Bridge) गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि इस निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से लगभग 17 मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। सुबह 11 बजे के करीब हुई इस घटना के समय सभी मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। वहीं कई अन्य लोगों के यहां फंसे होने की जानकारी मिली है।
Mizoram Railway Bridge news: रेलवे ब्रिज पर काम कर रहे थे इतने मजदूर
ताजा जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मिजोरम के रेलवे ब्रिज पर लगभग 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कितने घायल हैं, इसकी पुष्टि होना बाकी है।
खबर अपडेट हो रही है…
At least 17 workers were killed and several others feared trapped, after an under-construction #RailwayBridge collapses near Sairang area in #Mizoram, about 20 km from #Aizawl.
Around 35-40 workers were present when the incident occurred.#BridgeCollapsed #IndianRailways pic.twitter.com/FI7QCk9YM8
— Surya Reddy (@jsuryareddy) August 23, 2023