मध्यप्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मंगलवार 17 अक्टूबर को बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसके बाद तापमान में गिरावट का एहसास होने लगेगा। माैसम विभाग के मुताबिक दतिया, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना और सतना में आज बारिश हो सकती है।
MP Mausam update : अचानक बारिश की क्या है वजह?
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून खत्म के होने बाद अब इस सीजन का पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मध्यप्रदेश में सक्रिय है। यही कारण है कि कई जिलों में दिन के वक्त उमस का एहसास हुआ तो वहीं कई जिलों में हल्की फुहार के साथ तेज हवाएं भी चली। मंगलवार को भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बारिश रुकते ही ठंड का असर बढ़ने लगेगा।
[tp_hotels_selections_discount_shortcodes type_selections=”4-stars” city=”373″ number_results=”3″]
अक्टूबर में मिला जुला मौसम
मध्यप्रदेश में अक्टूबर का यह मौसम अबतक मिला जुला रहा है। कई जिलों में गर्मी, कई जिलों में हल्की बारिश तो कई जिलों में गुलाबी ठंडक का एहसास हो रहा है। ग्वालियर, दमोह, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन समेत कई शहरों में अक्टूबर के महीने में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास हुआ। वहीं महीने की शुरुआत में गुलाबी ठंड ने जिस तरह दस्तक दी थी तो लगा कि ठंड जल्द शुरू हो जाएगी। वहीं अब हल्की बारिश से इसे रफ्तार मिलने की संभावना है।