शनिवार को पीएम मोदी मध्यप्रदेश के रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने हजारों की तादाद में आए रतलामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘रतलाम की पहचान स्वाद के लिए है, रतलाम आए और रतलामी सेव नहीं खाया तो उसे रतलाम आया माना नहीं जाता है। जब 3 दिसंबर को बीजेपी सरकार जीत का जश्न मनेगा, तो लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खूब खाए जाएंगे।’
Modi in Ratlam : दिग्विजय-कमलनाथ को लिया निशाने पर
पीएम मोदी ने अपने अंदाज में बिना नाम लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह व पूर्व सीएम कमलनाथ को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मप्र के दो दिग्गज नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हुए हैं। इन्हें जिन राज्यों में मौका मिला, इन्हाेंने जनता के भी कपड़े फाड़े। पीएम ने आगे कहा- ‘मेरे परिवार जनों देश हो या मप्र, कांग्रेस के नेता फिल्मी हैं और जब किरदार फिल्मी हैं तो सीन भी फिल्मी होगा। यहां दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का ट्रेलर चल रहा है। एक बार मौका मिल गया तो खुद के भी फाड़ेंगे और आपके भी फाड़ेंगे। 3 दिसंबर के बाद जब भाजपा जीतेगी तब कांग्रेस की असली फिल्म दिखेगी और असली सिर फुटव्वल होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘एमपी में भाजपा के समर्थन में चल रही ये आंधी अद्भुत है। जो लोग दिल्ली में बैठकर गुणा-भाग करते हैं, उनका हिसाब किताब बदल जाएगा।
आज भारत के गौरव को नई बुलंदी और नई पहचान मिली है, इसमें मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है।
इसलिए लोग कहते हैं "MP के मन में मोदी, मोदी के मन में MP"
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MP_Welcomes_ModiJi pic.twitter.com/eh7KaThI25
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 4, 2023
Modi in Ratlam : 15 दिल में तीसरी बार मध्यप्रदेश आए मोदी
भाजपा यह जानती है कि मोदी की लोकप्रियता पार्टी के किसी भी नेता से सबसे ज्यादा है। ऐसे में प्रचार थमने से पहले मोदी की एक के बाद एक रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जा रही है। पिछले 15 दिनों में ही मोदी का यह तीसरा मप्र दौरा है और एक महीने में ही वे चार बार मध्यप्रदेश की धरती पर आ चुके है।
[tp_hotels_selections_discount_shortcodes type_selections=”5-stars” city=”25805″ number_results=”5″]
अन्य टॉप न्यूज के लिए यहां क्लिक करें…