• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Mp Election 2023 : महाकौशल में बीजेपी कर सकती है दमदार वापसी, इस वजह से होगा जबर्दस्त फायदा

ByNewsHindustan24x7 Team

Nov 16, 2023
mp vidhan sabha chunav 2023 latest news in hindi
कल 17 नवंबर को मप्र की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रत्याशियों का भविष्य तय होने में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं और गली मोहल्लों से लेकर चाय की टपरियों तक बस यही चर्चा है कि इस बार मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है? वहीं तमाम राजनीतिक पंडित भी हर एंगल से चुनावी समीकरण समझने में लगे हुए। हालांकि, हवा ऐसी भी है कि प्रदेश की राजनीति में सबसे अहम माने जाने वाले महाकौशल में बीजेपी खोई हुई सीटों पर दमदार वापसी कर सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Mp Election 2023 : बीजेपी के गारंटेड वादे देंगे फायदा

जानकारों का मानना है कि मध्यप्रदेश चुनाव 2023 (Mp Election 2023) में बीजेपी पिछली खोई हुई सीटों पर वापसी करने में कामयाब हो सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है पार्टी द्वारा आमजन से किए गए गारंटेड वादे और योजनाएं हैं। चुनाव के पहले ही बीजेपी ने जनहित योजनाओं के जरिए अपने टारगेट वोटर्स को लुभाना शुरू कर दिया था और चुनाव के दौरान घोषणापत्र के जरिए महिलाओं, किसानों व युवाओं पर फोकस किया। इसमें किसानों को 3100 में धान और 2700 में गेहूं खरीदी का वादा, जबलपुर में मेट्रो ट्रेन, लाड़ली बहनाओं को पक्के मकान व 450 रु में सिलिंडर देने का वादा भी शामिल है।

Mp Election 2023 : महिलाएं हाेंगी गेम चेंजर

2018 में भाजपा बहुमत के आंकड़े से कुछ ही सीटों से दूर रह गई थी इसलिए पार्टी ने कमजोर सीटों पर खासा ध्यान दिया है। इसके अलावा पार्टी महिलाओं व यूथ वोटर्स को गेम चेंजर मानते हुए उनपर खास ध्यान दे रही है। बीजेपी ने इलेक्शन के पहले ही महिलाओं व युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कर दी थीं पर उसकी लाड़ली बहना योजना सुपरहिट होती दिख रही है। केवल महाकौशल ही नहीं प्रदेश के कई संभागों में इस योजना से महिलाएं लाड़ली बहना योजना से बेहद खुश हैं और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा।

Mp Election 2023 : मोदी की गारंटी का मिलेगा फायदा

Mp Election 2023 में पीएम मोदी ने जिस तरह प्रचार-प्रसार किया और जैसा जनाशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ वह एमपी में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने की ओर इशारा कर रहा है। पीएम ने महाकौशल के विभिन्न जिलों में अपनी जनसभाएं कीं और यहां भाजपा द्वारा किए गए विकास का बार-बार उल्लेख किया। पीएम मोदी ने जनता को यह एहसास दिला दिया कि भाजपा ने जो भी वादे किए वो पूरे किए और यह मोदी की गारंटी है। इस दौरान पीएम मोदी का यह नारा भी काफी चर्चित रहा कि ‘मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।’

Mp Election 2023 : बड़े नेताओं को मैदान में उतारना

 Mp Election 2023 में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों व सांसदों को चुनाव में उतारकर भी एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। इसके पीछे कई तरह के गणित बताए जा रहे हैं, लेकिन दिग्गजों को मैदान में उतारकर पार्टी ने अंदरूनी कलह को सेटल करने के साथ-साथ कमजोर सीटों पर भी बड़ा दांव खेला है। इतने बड़े चेहरों के विधानसभा चुनाव 2023 में लड़ने से आसपास की सीटों पर भी बीजेपी के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है। बता दें कि बीजेपी ने नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह और निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा है।

Mp Election 2023 : कांग्रेस के अधूरे वादे बीजेपी के लिए बना मुद्दा

दोनों ही पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर पैंतरा अपना चुकी हैं। वहीं बीजेपी कांग्रेस द्वारा पिछले चुनाव में किए गए अधूरे वादे को मुद्दा बनाकर उसके खिलाफ इस्तेमाल करती नजर आ रही है। दरअसल, 2018 के चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसान वोटर्स को लुभाने के लिए उनके हर कर्ज को माफ करने की गारंटी दी थी, पर सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद भी किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई। पीएम मोदी अपनी कई सभाओं में कह चुके हैं कि कांग्रेस जहां भी जाती है बर्बादी लाती है। ऐसे में मुमकिन है कि धोखा खा चुके किसान कांग्रेस को वोट न देते हुए बीजेपी के लिए वोट करें।
[tp_widget][/tp_widget]