• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

तेरहवीं में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत, जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने रौंदा

car bike crash jabalpur

जबलपुर. जिले के बेलखेड़ा में शनिवार शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा हैं, जो बाइक से तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन बेलखेड़ा थाने के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई. वहीं कार कई पल्टियां खाकर गड्ढे में जा गिरी.

jabalpur road accident

कार ने बाइक को मारी सीधी टक्कर

थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने कहा, ” दमोह जिले के हनुमत बागो ग्राम निवासी प्रेम सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर जिला के मातापुर गांव आ रहे थे. जैसे वे बाइक से बेलखेड़ा पहुंचे तभी सामने से आ रही एक कार ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी. पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं उनके बेटे की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन कई बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को भी बाहर निकाला, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.”

तेज रफ्तार में थी कार

पुलिस ने कार सवार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं मृतकों के परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी है. गौरतलब है कि शनिवार होने के कारण बेलखेड़ा में साप्ताहिक बाजार लगा था, जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे, और कार काफी तेज थी. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है.