• Sun. Dec 22nd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

MPT Sarsi Resort : एमपी में मालदीव्स का मजा, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का शुभारंभ करेंगे सीएम

ByNewsHindustan24x7 Team

Dec 13, 2024
MPT Sarsi resort booking

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पर्यटक मालदीव्स का मजा ले सकते हैं. दरअसल, शहडोल में एमपीटी द्वारा निर्मित सरस आईलैंड रिसॉर्ट शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 14 दिसम्बर को शहडोल में एमपीटी के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे. शनिवार सुबह 10:30 बजे होने वाले इस राज्य स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे.

बाणसागर डैम के बैक वॉटर में बना है रिसॉर्ट

एमपी टूरिज्म ने बाणसागर डैम के बैक वॉटर पर सरसी आईलैंड रिजॉर्ट का निर्माण किया है. बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह विशेष आकर्षण होगा. एमपीटी सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में लग्जरी इको हट्स, तीन बोट क्लब, आकर्षक रेस्टोरेंट, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम, जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित इस पर्यटन स्थल का लोकार्पण करने के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल जिले की ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के तहत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. 

sarsi resort inaugration shahdol