• Sun. May 25th, 2025

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

MP JAMMU MOU : जम्मू कश्मीर के चुनाव में मध्य प्रदेश की होगी अहम भूमिका, जानें कैसे

ByNewsHindustan24x7 Team

Mar 3, 2025
jammu mp mou

सिवनी. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग जम्मू –कश्मीर में होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया को सशक्त करने में मदद करेगा. इसके लिए सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन एमपी और जम्मू एवं कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच MOU साइन किया गया. नेशनल कांफ्रेंस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने कई जानकारियां साझा कीं.

ईवीएम, ट्रेनिंग व उपकरण देगा मप्र निर्वाचन आयोग

एमओयू के तहत मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग जम्मू कश्मीर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा. मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग इस दौरान 7 हजार ईवीएम और अन्य उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही पोलिंग स्टाफ को ट्रेनिंग भी देगा. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में किए गए नवाचारों को जम्मू और कश्मीर में लागू करवाने का प्रयास करेगा. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में एमओयू में सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह और सचिव जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग सुशील कुमार ने हस्ताक्षर किए. 

विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार

पेंच नेशनल पार्क सिवनी में आयोजित इस 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों द्वारा निर्वाचन के संबंध में जरूरी जानकारियां साझा की गईं. आईसीपीएस (इंटरनेशनल सेंटर फॉर पार्लियामेंटलरी स्टडीज) लंदन के डायरेक्टर अरविंद वेंकटरमन ने ‘’रिकगनाइजिंग इंडियास रोल एस ग्लोवल लीडर इन इलेक्शन एंड इलेक्टोरल डिप्लोमेसी’’ विषय पर अपने रखे. उन्होंने भारत जैसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश मे निर्वाचन प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए इलेक्टोरल मैनेजर, ई-लर्निंग जैसे ए-आई टूल्स व ब्लॉक चैन के उपयोग करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला.