• Tue. Jan 7th, 2025 7:11:11 AM

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Bargi Dam हुआ लबालब : 15 गेट खुलने से उफान पर नर्मदा, होशंगाबाद तक हाई अलर्ट

Byadmin author

Aug 17, 2022

जबलपुर स्थित Bargi Dam  भारी बारिश के चलते लबालब भर गया है। यह अपने उच्चतम जलस्तर के करीब पहुंच गया है। बुधवार सुबह 8.00 बजे बरगी बांध का जल स्तर 422.55 मीटर पहुंच गया था। इसका उच्चतम जलस्तर 422.76 मीटर है।

Bargi Dam से छोड़ा जा रहा इतना पानी

Bargi Dam प्रबंधन की ओर से अजय सूरे ने बताया कि डैम के 13 गेट पूर्व से खुले हुए हैं, लेकिन डैम में पानी काफी तेजी से आ रहा है। इसी वजह से आज दोपहर 12.00 बजे 2 अतिरिक्त गेट खोल दिए गए। इससे खुले गेटों की संख्या कुल 15 हो गई है। 15 गेटों से 4202 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश के सबसे बड़े डैमों में से एक बरगी डैम में कुल 21 गेट हैं।

लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह

15 अगस्त को बरगी बांध के 13 गेट खुलने पर प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। डैम के 2 अतिरिक्त गेट खुलने से नर्मदा घाटों पर 25 से 30 फीट ऊपर पानी बह रहा है। इसी वजह से निचले इलाकों व डूब क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।

अन्य खबरें यहां पढ़ें…