• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

जब अचानक सड़क पर आ गया भारी-भरकम मगरमच्छ, देखने वालों के उड़े होश

मध्यप्रदेश के शिवपुरी की एक कॉलोनी में तब हड़कंप मच गया जब सड़क पर अचानक एक भारी भरकम मगरमच्छ लोगों को नजर आया। मगरमच्छ आराम से सड़क पर घूम रहा था, ये देख रहवासियों के होश उड़ गए।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

मगरमच्छ के सड़क पर आने की खबर आग की तरह फैली। पुलिस को सूचना मिलते ही वन विभाग को जानकारी दी गई। इसके बाद वन विभाग ने मगर को रेस्क्यू कर चांदपाठा झील में छोड़ दिया है।

झील से सड़क पर आया मगरमच्छ

बताया गया कि शहर के वार्ड-1 के नोहरी-बछोरा की सड़क पर आया ये मगरमच्छ 8 फीट लंबा था। ज्यादा बारिश होने पर कई बार पास की झील से मगरमच्छ यहां आ जाते हैं। पिछले एक माह से ये मगरमच्छ आसपास के इलाकों में था। पहले भी वन विभाग की टीम को कई बार इसकी सूचना दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही मरगमच्छ मौके से भाग जाता था। बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में स्थित चांदपाठा झील में मगरमच्छों की संख्या अधिक है।