• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Earthquake Update : नेपाल में भूकंप से अबतक इतनी मौतें, भारत के कई राज्य भी थर्राए

earthquake update, nepal earthquake news

3 नवंबर शुक्रवार रात 11 बजकर 32 मिनट पर आए शक्तिशाली भूकंप ने नेपाल में तबाही मचाई है। 6.4 तीव्रता का यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि भारत के दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार के कई जिलों में झटके महसूस किए गए। Earthquake Update के मुताबिक नेपाल में इस भूकंप ने अबतक 153 लोगों की जान ले ली है।

Earthquake Update : सैंकड़ों घर हुए तबाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 331 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था। इस भयानक भूकंप से जाजरकोट और रुकुम सैंकड़ों घर तबाह हो गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड हालातों का जायजा लेने जाजरकोट पहुंचे हैं।

Earthquake Update : देश के कई राज्यों में कांपी धरती

भूकंप की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेपाल में आए इस भूकंप ने पड़ोसी देश भारत के दिल्ली-एनसीआर तक को हिलाकर रख दिया। इतना ही नहीं यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व बिहार तक हल्के व तेज झटके कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां जबलपुर, सागर, रीवा आदि जिलों में भी हल्के झटके महसूस हुए। Earthquake update के मुताबिक जबलपुर में इसकी तीव्रता 3.6 बताई गई, जिसने पिछले साल 1 नवंबर को आए भूकंप की यादें ताजा कर दीं। हालांकि, भारत के किसी भी राज्य में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पीएम मोदी ने पड़ोसी देश में आई इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया और मदद की पेशकश की है।

Earthquake Update : 2001 में आया था सबसे विनाशकारी भूकंप

बात करें भारत में आए सबसे विनाशकारी भूकंप की तो साल 2001 में गुजरात में आया भूकंप सबसे ज्यादा प्रलयकारी था। यह पिछले 23 सालों का सबसे भयानक भूकंप माना जाता है। इसकी तीव्रता 7.6 थी और इसने आधिकारिक तौर पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।

अन्य टॉप न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…