पचमढ़ी : नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन में रुकने के अनेकों ऑप्शन हैं लेकिन इन दिनों MPT के होटल अमलतास के खासे चर्चे हैं. पचमढ़ी में बनी मध्य प्रदेश टूरिज्म की ये होटल पूरी तरह से महिलाओं द्वारा मैनेज की जा रही है. अमलतास होटल में शेफ से लेकर गार्ड तक, मैनेजर से लेकर माली तक सभी महिलाएं हैं. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाया गया ये कदम अब टूरिज्म के क्षेत्र में भी सार्थक होता नजर आ रहा है.
22 महिलाएं संभाल रही होटल अमलतास
एमपीटी के इस होटल में सुविधाएं बेहद शानदार हैं. वहीं इस सुविधाओं को चार चांद लगा रही हैं यहां का महिला स्टाफ. महिलाओं स्टाफ होने की वजह से पचमढ़ी के इस होटल में महिला टूरिस्ट्स की संख्या में इजाफा हुआ है. महिला पर्यटक अब अकेले या अपने ग्रुप में यहां ठहर रही हैं औऱ बेहद सुरक्षित महसूस करती हैं.
घर जैसा खाना और आलीशान सुविधाएं दे रहा अमलतास
रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल अमलतास में ठहरे वाले गेस्ट को यहां शांति और सुकून का अनुभव होता है. यहां उन्हें यहां घर जैसा खाना और आलीशान सुविधाएं मिलती हैं. एमपीटी की इस होटल को पचमढ़ी घूमने वाले पर्यटक ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं, जिसका किराया लगभग 5 हजार रु से शुरू होता है. पर्यटकों का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार को इस तरह के प्रयोग अन्य राज्यों में भी करना चाहिए, जिससे महिलाओं को बढ़ावा मिले.
यह भी पढ़ें –