• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

IND vs AFG Worldcup 2023 : भारत की अफगानिस्तान पर एकतरफा जीत, विश्वकप में लगातार दूसरी जीत

ByNewsHindustan24x7 Team

Oct 11, 2023
india vs afghanistan world cup 2023

Worldcup 2023 में बुधवार 11 अक्टूबर को खेले गए IND vs AFG मैच में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 272 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके।

IND vs AFG Worldcup 2023 : ऐसी थी भारतीय पारी

जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत की और 63 बॉल पर सेंचुरी लगाई और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया। वहीं विराट ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी लगाई, उन्होंने विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई। भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर ही टारगेट हासिल कर लिया।

IND vs AFG Worldcup 2023 : टीम इंडिया में हुआ था ये बदलाव

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत में रेगुलर ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल के बीमार होने की वजह से वे इस मैच से बाहर रहे। बात करें अफगानिस्तान की तो अफगानिस्तान टीम में फिटनेस संबंधी कोई इश्यू नहीं था। अफगानिस्तान टीम को भारत को उसके ही घरेलू मैदान पर टक्कर देना चुनौतीपूर्ण रहा।

[tp_widget][/tp_widget]

IND vs AFG Worldcup 2023 : इस वर्ल्ड कप में किसका कैसा प्रदर्शन?

बात करें वर्ल्ड कप 2023 की तो टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी तगड़ा है। सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर विजयी आगाज किया था। हालांकि, टीम के ओपनिंग बैट्मैन्स ने टीम के लिए चिंता पैदा कर दी थी। वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

[tp_hotels_selections_discount_shortcodes type_selections=”sea_view” city=”373″ number_results=”4″]

IND vs AFG Worldcup 2023 : प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कैप्टन), ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (कीपर), हार्दिक पंड्या (वाइस कैप्टन), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (कीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कैप्टन), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

अन्य टॉप न्यूज के लिए यहां क्लिक करें…