जबलपुर : इस वर्ष नवरात्रि में गरबा एंट्री को लेकर हिंदू संगठन खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. समुदाय विशेष के लोगों को गरबा परिसर में एंट्री करने पर पाबंदी लगाई गई है. इसी बीच जसूजा सिटी में शनिवार रात एक गरबा में बवाल हो गया. यहां गरबा कार्यक्रम में समुदाय विशेष को लोगों को बाउंसर बनाकर लगाने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के भड़क उठे और जमकर हंगामा कर दिया. इस दौरान हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बिना आईडी और आधार कार्ड कैसे घुसे लोग?
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कार्यक्रम में एक विशेष समुदाय के लोगों को ना सिर्फ गरबा में ड्यूटी पर लगाया गया बल्कि कई लोगों को बिना आधार कार्ड चेक करे और बिना आईडी के गरबा परिसर में जाने दिया गया. विश्व हिन्दू परिषद के लोगों का कहना है कि जबव उन्होंने इस संबंध में आयोजनकर्ताओं से बात करना चाही तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी झड़प हो गई. घटना की जानकारी लगने पर संजीवनी नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
हिंदू संगठनों ने लगाए ये आरोप
विश्व हिन्दू परिषद के प्रचार प्रमुख सुमित सिंह ठाकुर ने कहा, ” जबलपुर की जसूजा सिटी में गरबा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन द्वारा जारी की गाइडलाइन का प्लान नहीं हो रहा. यहां विशेष समुदाय के लोगों को बिना किसी जानकारी के एंट्री दी जा रही थी. गरबा महोत्सव में धार्मिक गानों की जगह वेस्टर्न गाने चलाए जा रहे थे. पंडाल परिसर में पुलिस के तैनात होने के बाद बिना आधार और आईडी के लोग कैसे अंदर चले गए?”