• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Jabalpur Paschim Vidhansabha : राकेश सिंह या तरुण भनोट? बीजेपी का ये दांव कांग्रेस पर पड़ेगा भारी या होगी कांटे की टक्कर?

ByNewsHindustan24x7 Team

Sep 26, 2023
rakesh singh vs tarun bhanot

जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट चर्चा का विषय बन गई है। सोमवार को जैसे ही बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (bjp second list mp elections 2023) जारी हुई सभी चुनावी पंडितों के गणित धरे के धरे रह गए। बीजेपी ने इस बार जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट को लेकर ऐसा दांव खेला है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, बीजेपी ने यहां से सांसद राकेश सिंह (Rakesh singh) को कांग्रेस के वर्तमान विधायक व पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट (Tarun Bhanot) के खिलाफ उतारने का फैसला किया है। हालांकि, केवल राकेश सिंह ही ऐसे उम्मीदवार नहीं हैं, बीजेपी ने जारी की गई 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री व 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। डाउनलोड करें बीजेपी की पूरी लिस्ट…

Jabalpur Paschim Vidhansabha : सांसद राकेश सिंह को उतारने का फैसला क्यों?

दरअसल, जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट (Jabalpur Paschim Vidhansabha) पर कांग्रेस लगातार दो बार से चुनाव जीत रही है। यहां बीजेपी के पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू दो बार वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण भनोट से हारे हैं। ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए सांसद राकेश सिंह को विधायक का चुनाव लड़ाने का फैसला किया। इसके पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी इस सीट से पूर्व महापौर प्रभात साहू या युवा नेता अभिलाष पांडे को टिकट दे सकती है पर बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट ने सबको हैरान कर दिया।

न्यूज हिंदुस्तान 24×7 के वॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और वॉट्सएप पर जाकर ज्वॉइन बटन दबाएं।

rakesh singh jabalpur

Jabalpur Paschim Vidhansabha : ऐसा है राकेश सिंह का राजनीतिक सफर

सांसद राकेश सिंह जबलपुर के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं। वे लगातार 4 बार से सांसद का चुनाव जीतते आ रहे हैं। उनके इस सफर की शुरुआत  2004 से शुरू हुई थी जब वे जबलपुर भारतीय जनता पार्टी में ग्रामीण अध्यक्ष थे। इसके बाद उन्होंने तत्कालीन महापौर पंडित विश्वनाथ दुबे के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा और एक लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता था। इसके बाद उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रामेश्वर निखरा को 1 लाख 6 हजार वोट, 2014 में  वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तंखा को 2 लाख 10 हजार वोट से और 2019 में फिर विवेक तंखा को 4.5 लाख वोट से हराया था। ऐसे में राकेश सिंह से बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस के तरुण भनोट के लिए ये राह आसान नहीं होगी।

[tp_widget][/tp_widget]

Jabalpur Paschim Vidhansabha : तरुण भनोट से होगा टक्कर का मुकाबला?

बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर जोर पकड़ चुका है। खासतौर पर जबलपुर की पश्चिम सीट (Jabalpur Paschim Vidhansabha) को लेकर अब वॉट्सएप ग्रुप्स पर भी जमकर गॉसिप शुरू हो गई हैं। कोई कांग्रेस के उम्मीदवार तरुण भनोट का पलड़ा भारी बता रहा है तो कोई राकेश सिंह की इकतरफा जीत की बात कर रहा है। बात करें कांग्रेस के पूर्व मंत्री तरुण भनोट की, तो भनोट भी अपनी मिलनसार छवि की वजह से लोकप्रिय हैं और पिछले दो विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहरा चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जबलपुर की पश्चिम सीट पर मुकाबला कांटे का भी हो सकता है। न्यूज हिंदुस्तान 24×7 के वॉट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और वॉट्सएप पर जाकर ज्वॉइन बटन दबाएं।

अन्य टॉप न्यूज यहां पढ़ें…