भोपाल डेस्क. 28 जुलाई रविवार से मॉनसून का एक और नया सिस्टम एक्टिव हो गया है. इससे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर नहीं थमने वाला. वहीं भारी बारिश के चलते भोपाल के कोलार डैम का जलस्तर रविवार को 458.70 मीटर पहुंच गया, जिसे देखते हुए कोलार डैम प्रबंधन ने बांध के कुल 8 गेटों में से 2 गेट 40-40 सेंटीमीटर तक खोल दिए हैं. इससे कोलार नदी का जलस्तर कुछ हद तक बढ़ सकता है.
कोलार नदी के पास के गांवों में अलर्ट
कोलार डैम के गेट खोले जाने से बांध प्रबंधन ने कोलार नदी और बांध के आसपास के गांवों को पहले से ही अलर्ट पर रखा था. भारी बारिश के चलते डैम में पानी की आवक तेज हो रही थी, ऐसे में जलस्तर नियंत्रित करने के लिए डैम के गेट खोले गए हैं. भोपाल से 45 किमी की दूरी पर स्थित कोलार डैम भोपाल-सीहोर की सीमा पर स्थित है और जिला सीहोर में आता है. ऐसे में मॉनसून में इस डैम का विहंगम दृश्य देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं डैम के निचले क्षेत्रों में पिकनिक मनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. देखें वीडियो…
पिछले साल 21 जुलाई को खुले थे गेट
गौरतलब है कि पिछले साल 21 जुलाई को रविवार के ही दिन कोलार डैम के गेट खोल दिए गए थे. वही भोपाल में हुई अति भारी बारिश के चलते बड़ा तालाब अब फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच गया है. इसका जलस्तर 1665.00 फीट पर पहुंच गया है, जो फुल टैंक लेवल से महज 1.80 फीट ही दूर है. जैसे ही बड़ा तालाब का लेवल 1666.80 फीट पर पहुंचेगा, भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे. बता दें कि बैतूल के सारणी में स्थित सतपुड़ा डैम के 14 में से 7 गेट 4-4 फीट तक खोले गए हैं. राजगढ़ के मोहनपुरा डैम के भी 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं सोमवार 29 जुलाई को बरगी डैम के 7 गेट खोले जा सकते हैं.