• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

सीजन में पहली बार खोले गए कोलार डैम के गेट, भोपाल का बड़ा तालाब भी लगभग फुल – Kolar dam gates opened

ByNewsHindustan24x7 Team

Jul 28, 2024
kolar dam gates opened

भोपाल डेस्क.  28 जुलाई रविवार से मॉनसून का एक और नया सिस्टम एक्टिव हो गया है. इससे मध्यप्रदेश में बारिश का दौर नहीं थमने वाला. वहीं भारी बारिश के चलते भोपाल के कोलार डैम का जलस्तर रविवार को 458.70 मीटर पहुंच गया,  जिसे देखते हुए कोलार डैम प्रबंधन ने बांध के कुल 8 गेटों में से 2 गेट 40-40 सेंटीमीटर तक खोल दिए हैं. इससे कोलार नदी का जलस्तर कुछ हद तक बढ़ सकता है.

कोलार नदी के पास के गांवों में अलर्ट

कोलार डैम के गेट खोले जाने से बांध प्रबंधन ने कोलार नदी और बांध के आसपास के गांवों को पहले से ही अलर्ट पर रखा था. भारी बारिश के चलते डैम में पानी की आवक तेज हो रही थी, ऐसे में जलस्तर नियंत्रित करने के लिए डैम के गेट खोले गए हैं. भोपाल से 45 किमी की दूरी पर स्थित कोलार डैम भोपाल-सीहोर की सीमा पर स्थित है और जिला सीहोर में आता है. ऐसे में मॉनसून में इस डैम का विहंगम दृश्य देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं डैम के निचले क्षेत्रों में पिकनिक मनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.  देखें वीडियो…

Photo credit- Dr. Arun J Pillai

पिछले साल 21 जुलाई को खुले थे गेट

गौरतलब है कि पिछले साल 21 जुलाई को रविवार के ही दिन कोलार डैम के गेट खोल दिए गए थे. वही भोपाल में हुई अति भारी बारिश के चलते बड़ा तालाब अब फुल टैंक लेवल के करीब पहुंच गया है. इसका जलस्तर 1665.00 फीट पर पहुंच गया है, जो फुल टैंक लेवल से महज 1.80 फीट ही दूर है. जैसे ही बड़ा तालाब का लेवल 1666.80 फीट पर पहुंचेगा, भदभदा डैम के गेट खोल दिए जाएंगे. बता दें कि बैतूल के सारणी में स्थित सतपुड़ा डैम के 14 में से 7 गेट 4-4 फीट तक खोले गए हैं. राजगढ़ के मोहनपुरा डैम के भी 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं सोमवार 29 जुलाई को बरगी डैम के 7 गेट खोले जा सकते हैं.