• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Loksabha Chunav 2024 : वोटिंग संपन्न होने पर ये बोले सीएम मोहन यादव

Loksabha election results 2024 mohan yadav comments

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया सातवें चरण के साथ संपन्न हो गई है. वहीं अब पूरे देश को 4 जून का इंतजार है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. वहीं मतदान की प्रकिया सम्पन्न होने पर सीएम मोहन यादव ने सभी वोटर्स को धन्यवाद और बधाई दी है.

सीएम ने वोटर्स को दिया धन्यावाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि मतदाताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ”  सभी वोटर्स ने मताधिकार का प्रयोग कर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल को भी बधाई देता हूं”

लोकसभा एग्जिट पोल 2024 पर ये बोले सीएम

लोकसभा एग्जिट पोल 2024 को लेकर मोहन यादव ने कहा, ” लोकसभा चुनाव 2024 के आनंददायी और बहुप्रतीक्षित रुझान आना शुरू हो गए हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने जो कहा था, वो करके दिखाया है. रुझानों में भाजपा, मध्यप्रदेश में 29 की 29 सीटें जीत रही है.  मैं अपनी ओर से सभी देश एवं प्रदेश वासियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं.

एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बंपर बहुमत

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम जारी हुए सभी एग्जिट पोल्स में बंपर बहुमत के साथ एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार बनती दिख रही है. हालांकि, कई एग्जिट पोल्स दावा कर रहे हैं कि बीजेपी को इतनी बड़ी जीत नहीं मिल पाएगी जितनी उसने उम्मीद कर रखी थी. लेकिन देखना ये होगा कि 4 जून को ये एग्जिट पोल्स कितने सही साबित होंगे, क्योंकि पिछले कई चुनावों में बीजेपी ने एग्जिट पोल्स के आंकड़ों से ज्यादा सीटों ही हासिल की हैं.