मॉनसून की बेरुखी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा है। मंगलवार 5 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के साथ राहत की बूंदें बरसीं। दरअसल, पिछले दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून थम गया था, इसकी वजह से भीषण गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया था। वहीं मॉनसून थमने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ। Mp Mausam Update में आगे जानें कैसे रहेगा मौसम।
[tp_widget][/tp_widget]
Mp Mausam Update : मध्यप्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश
Mp Mausam Update के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, पिपरिया, ग्वालियर, रीवा, सागर आदि जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से मॉनसूनी बादल मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की वजह से मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हुआ है। इससे प्रदेश के अनेक जिलों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री की अचानक गिरावट देखी गई।
[tp_hotels_selections_discount_shortcodes type_selections=”popularity” city=”25805″ number_results=”2″]
Mp Mausam Update : आगे कैसा रहेगा एमपी का मौसम?
Mp Mausam update- मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश देखने मिल सकती है। वहीं कई स्थानों पर सामान्य से ज्यादा बारिश भी दर्ज की जा सकती है। इसी बची भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि मानसून का ब्रेक अब खत्म हो गया है। बुधवार 6 सितंबर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो सकता है। इससे मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यह बारिश आम जन के साथ-साथ किसानों को राहत देने वाली है। यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकता है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश के आसार भी हैं।