• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

Mp New CM : उज्जैन के मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम, बीजेपी ने चौंकाया

ByNewsHindustan24x7 Team

Dec 11, 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद मप्र की जनता को जिस दिन का इंतजार था, वो दिन आ गया है। बीजेपी आलाकमान ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री (Mp New CM) घोषित करते हुए चौंका दिया है। इसी के साथ मप्र सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं, जिनमें जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के नाम हैं। वहीं दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर बनाए गए हैं। बता दें कि मप्र के इतिहास में पहली बार बीजेपी सरकार को मुख्यमंत्री तय करने में इतना वक्त लग गया और लगभग 8 दिनों तक मंथन का दौर जारी रहा। इससे पहले विधायक का चुनाव लड़ चुके पांच दिग्गज सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों ने आलाकमान के निर्देश पर लोकसभा की सदस्यता छोड़ी थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री इन्हीं में कोई एक होगा पर ऐसा हुआ नहीं। सीएम की दौड़ में दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी काफी चर्चा में रहा। वहीं चर्चा ये भी थी कि आगामी लोकसभा चुनाव तक शिवराज सिंह चौहान को ही मुख्यमंत्री रखा जाएगा और चुनाव के बाद उन्हें केंद्र में पद दे दिया जाएगा।

mp new cm 2023

(Mp New CM) कैसे चुने गए एमपी के सीएम व डिप्टी सीएम?

दरअसल, कई दिनों से जारी चर्चा के बाद पार्टी आलाकमान ने पिछले शुक्रवार को तीन पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए थे। इनमें ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल रहे और अंतत: सोमवार को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जहां सीएम के नाम की घोषणा की गई। यहां सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संबोधन दिया, जिसके बाद मुख्य पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नाम की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पद से शिवराज सिंह का इस्तीफा

नए सीएम मोहन याद के नाम का ऐलान होते ही शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया। उनका इस्तीफा तत्काल मंजूर भी हो गया। इसके बाद नए मंत्री मंडल के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

अन्य टॉप न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….