• Mon. Dec 23rd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

MP CM : प्रहलाद पटेल होंगे मध्यप्रदेश के अगले सीएम? जानें अब किस तरह तय होगा एमपी के मुख्यमंत्री का नाम

prahlad patel cm mpगुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ चिंतक डाॅ. मुरली मनोहर जोशी ने इस तरह प्रहलाद पटेल को लड्डू खिलाकर बधाई दी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद से मुख्यमंत्री (MP CM) के नाम को लेकर मंथन का दौर जारी है। विधायक का चुनाव लड़ चुके पांच दिग्गज सांसदों के लोकसभा सदस्यता छोड़ते ही अब चर्चाओं का बाजार और भी ज्यादा गर्म होने लगा है कि आखिर मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा? इसके पीछे तमाम तरह के गणित भी लगाए जा रहे हैं। एक ओर कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव तक शिवराज सिंह चौहान ही सीएम रहेंगे, वहीं उनके पीछे पार्टी के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, जो शिवराज के केंद्र में जाते ही सीएम घोषित कर दिए जाएंगे।

(MP CM) कैसे चुना जाएगा एमपी का सीएम?

दरअसल, कई दिनों से जारी चर्चा के बाद पार्टी आलाकमान ने आज (शुक्रवार) को तीन पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए हैं। इनमें ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खट्‌टर और के. लक्ष्मण सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा कर सकते हैं, जिसके बाद सीएम पद (MP CM) के लिए फैसला लिया जा सकता है।

(MP CM) क्या ओबोसी चेहरे को मिलेगी प्राथमिकता?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यप्रदेश में ओबीसी वोटर्स की तादाद ज्यादा है। ऐसे में भाजपा नए ओबीसी चेहरे पर विचार करेगी। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के बाद केंद्रीय मंत्री रहे प्रहलाद पटेल का नाम सबसे आगे है। बता दें कि मध्यप्रदेश की लगभग 82 सीटों पर लोधी वोटर्स का भी खासा प्रभाव है। प्रहलाद पटेल के साथ-साथ जबलपुर से सांसद राकेश सिंह ने भी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया, जिसके साफ मायने हैं कि उन्हें भी पार्टी बड़ा पद देगी। भाजपा ने 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। ऑब्जर्वर इसमें विधायक दल के नेता यानी मुख्यमंत्री (MP CM) के नाम की घोषणा करेंगे।

[tp_hotels_selections_discount_shortcodes type_selections=”3-stars” city=”25805″ number_results=”2″]

(MP CM) नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम आगे

लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले दिग्गजों में केंद्रीय नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी आगे है। माना जा रहा है कि प्रदेश में अगर ओबीसी कार्ड नहीं चलता तो फिर नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूले लागू किया जा सकता है।

भोपाल लौटे भाजपा के दिग्गज

कई दिनों से दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा का दौर जारी है। ऐसे में राकेश सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली में डटे हुए थे। पर अब विधायक दल की बैठक तक प्रहलाद पटेल व वीडी शर्मा भोपाल लौट आए हैं। मुख्यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यह तय करना पार्टी का काम है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…