• Sun. Dec 22nd, 2024

News Hindustan 24x7

सिर्फ सच...

राजकुमार जैन बने श्री दिगम्बर जैन महासभा नरसिंहपुर के प्रथम जिला अध्यक्ष, जैन समाज ने किया सम्मान

ByNewsHindustan24x7 Team

Oct 14, 2024
rajkumar jain narsinghpur news

नरसिंहपुर :  13 अक्टूबर रविवार को तेंदूखेड़ा में आयोजित श्री दिगम्बर जैन पंचायत महासभा नरसिंहपुर के चुनाव में राजकुमार जैन अध्यक्ष चुने गए हैं.  महासभा के इस चुनाव में जिले की सभी पांच तहसीलों के सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग करते हुए गोटेगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष, श्री देव पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर ट्रस्ट कमेटी गोटेगांव के अध्यक्ष राजकुमार जैन को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया है.

rajkumar jain president narsinghpur

महासभा के चुनाव के बाद सोमवार को गोटेगांव विद्या भवन में प्रशांत सागर सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यहां निर्यापक मुनि श्री 108 संभव सागर जी महाराज के समक्ष जैन समाज के वरिष्ठजनों, विद्या सिंधु महिला मंडल और जैन नवयुवक सभा के द्वारा राजकुमार जैन का सम्मान किया गया. वहीं महासभा में जिला कार्यकारिणी संरक्षक अनिल जैन “अनुपम साड़ी केंद्र” को, जिला प्रतिनिधि कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अनिल जैन, पंकज जैन, विकास बड़कुर, राजीव जैन “टीनू”, नीरज जैन  को चुना गया.

यह भी पढ़ें   – 

देश की पहली आत्म निर्भर गौ-शाला, जहां तैयार होगा 3 टन सीएनजी प्रतिदिन